Virat Kohli - Anushka Sharma are Anti-National says BJP MLA | वनइंडिया हिंदी

2017-12-20 188

Indian captain Virat Kohli and Bollywood actress Anushka Sharma was criticized by a BJP MLA in Madhya Pradesh while addressing a program. BJP MLA Pannalal Shakya gave a controversial statement for both the celebrity by saying that they earned in India, but spent those money in Italy for their wedding. He said the couple didn't got any place in India to get married, this is shameful. What else the MLA said, find out here in this video. We will show you his byte in which he criticized the newly wedded couple. Watch video.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अबतक अपने शादी की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में थे, लेकिन अब जिस वजह से वे सुर्ख़ियों में है वह बेहद ख़ास है. दरअसल यह प्यारा सा जोड़ा आलोचनाओं का शिकार हो रहा है और उन्हें ट्रोल करने वाले है मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य. दरअसल पन्नालाल शाक्य ने कहा कि दोनों ने पैसा भारत से कमाया और उसे खर्च विदेश में किया. क्या भारत में उन्हें कोई जगह नहीं मिली शादी करने की? इसके अलावा उन्होंने और क्या कहा है, आप खुद ही सुने इस वीडियो में.